अखाडा प्रदर्शन कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री आंजना ने की शिरकत, दिखाए करतब

अखाडा प्रदर्शन कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री आंजना ने की शिरकत, दिखाए करतब
X

निम्बाहेड़ा। भादवा बीज के अवसर पर रविवार को बाबा रामदेव व्यायाम शाला एवं सेवा समिति द्वारा शोभा यात्रा व अखाडा प्रदर्शन का आयोजन किया गया। शोभायात्रा एवं अखाडा प्रदर्शन नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सब्जी मंडी पहुची जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर अखाडा प्रदर्शन में मुदल चलाकर अपने करतबों का प्रदर्शन किया। प्रारम्भ में सहकारिता मंत्री आंजना ने रथ मे विराजित भगवान बाबा रामदेव जी के दर्शन कर क्षेत्र में अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना की। श्री बाबा रामदेव व्यायाम शाला एवं सेवा समिति के उस्तादों एवं पदाधिकारियों द्वारा सहकारिता मंत्री आंजना एवं अतिथियों का साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात सहकारिता मंत्री आंजना ने मोती बाजार रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित हनुमान जी मन्दिर पहुचकर बालाजी के दर्शन किये।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, ओम शर्मा, राजेश सांड, युवा कांग्रेस नगर अद्यक्ष दिग्वेद्र प्रताप सिंह, रामगोपाल वैष्णव, मोती पुरस्वानी, विशाल वर्मा, श्रेयांश पालेचा, किशोर शर्मा, दीपक जैन, आदित्य पहाडिय़ा, मुकेश माली, मनोहर माली, हितेश भराडिया, मंसूर बोहरा सहित भक्तजन उपस्थित थे।

Next Story