सहकारिता मंत्री आंजना ने नव वर्ष के अवसर पर  आयोजित यज्ञ हवन क्रार्यक्रम में सपरिवार लिया भाग, क्षेत्र के लिये खुशहाली की कामना की

सहकारिता मंत्री आंजना ने नव वर्ष के अवसर पर  आयोजित यज्ञ हवन क्रार्यक्रम में सपरिवार लिया भाग, क्षेत्र के लिये खुशहाली की कामना की
X

 

निम्बाहेड़ा | निम्बाहेड़ा में यहां हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर कृषि उपज मंडी में गुरूवार को आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सपरिवार भाग लिया तथा मंत्री आंजना ने हवन में आहृति दी एवं माता की पुजा अर्चना कर क्षेत्र के लिये सुख -समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्र एवं नगरवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। यज्ञ के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पार्षद बंशीलाल राईवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के
गणमान्यजनों एवं सपत्नीक जोड़े से यज्ञ एवं हवन मेंग लिया।

Next Story