सहकारिता मंत्री आंजना ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पहुंच लिया धर्मलाभ

सहकारिता मंत्री आंजना ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पहुंच लिया धर्मलाभ
X


निम्बाहेड़ा स्व लालुराम   गुर्जर एवं स्व.  श्यामलाल गुर्जर की स्मृति में गुर्जर परिवार द्वारा ढ़ाबेश्वर महादेव मन्दिर, दशहरा मैदान निम्बाहेड़ा में सप्त दिवसीय दिनांक 13 मई से 19 मई तकआयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पहुचकर कथावाचक सुश्री पुजा मेनारिया के मुखारविन्द से की जा रही कथावाचन को सुनकर धर्मलाभ लिया। प्रारम्भ में मंत्री आंजना ने कथा स्थल पहुंचकर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कथा आयोजक  गंेदी बाई एवं समस्त पुहार गुर्जर परिवारजनों द्वारा प्रा रम्भ में मंत्री आंजना एवं अतिथियों का उपन्ना ओढ़कार स्वागत अभिनंदनकिया। मंत्री आंजना ने कथावाचक पुजा मेनारिया का माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद कालु कुमावत, मनोहर माली, अम्बालाल पाराशर, कन्हैयालाल कुमावत, कानजी कुमावत, मंगल जाट, नटवर कुमावत, नर्मदाशंकर आमेटा सहित बड़ीसंख्या में गुर्जर सम्माजजन
एवं भक्तजन उपस्थित थे।

Next Story