सहकारिता मंत्री आंजना ने विधायक मद के अन्तर्गत निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड से अधिक राषि के विभिन्न विकास कार्यो के लिए भेजे प्रस्ताव
निम्बाहेड़ा निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में विकास कार्य के लिए राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विधायक मद से अनुषंसा कर 2 करोड़ से अधिक की राषि के विकास कार्य स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजे गए है। सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया की निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियो एवं गणमान्यजनों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सामुदायिक भवन, सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य एवं डामरीकरण, खेल मैदान निर्माण, खुला बरामदा, चारदिवारी एवं ग्रेवल भराव कार्य, विद्यालयों में विकास कार्य, टीन शेड निर्माण कार्य, महिला स्नानघर निर्माण कार्य टयूबवेल बोरखनन मोटर मय एसेसरीज ग्रेवल भराव कार्य इत्यादि कार्य विधायक मद से ग्राम पंचायतो में विकास कार्य के लिए प्रस्ताव भेजे गए है। मंत्री आंजना ने बताया की निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे हैं साथ ही अन्य विकास
कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं। मंत्री आंजना ने क्षेत्र में प्रवास के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताई थी। लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। मंत्री आंजना की अनुशंसा से विभिन्न पंचायतो में आधारभूत संरचना निर्माण और विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रू से अधिक की राशि के विकास कार्य स्वीकृत हेतु प्रस्ताव भिजवाए गए है। निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मण्डलाचारण में सामुदायिक जलोत्थान सिचाई योजना का निर्माण कार्य हेतु 20 लाख रू,ग्राम लसड़ावन में कब्रीस्तान की बाउन्ड्रीवाल एवं टयूबवेल बोर खनन मय एसेसरीज हेतु 5 लाख रू ग्राम लसड़ावन में रामदेव जी मन्दिर के पास खुला बरामदा 5 लाख रू, ग्राम पंचायत भावलिया के ग्राम भावलिया में मुरलिया महादेव जी मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण हेतु 5 लाख रू, ग्राम कनेरा में षनिमहाराज जी मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण हेतु 3.50 लाख रू, ग्राम कनेरा में देवनारायण जी मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण हेतु 2.50 लाख रू, ग्राम बांगरेड़ा मामादेव में महिला स्नानघर निर्माण कार्य 4 लाख रू, ग्राम बिनोता में पाटेष्वर महादेव जी मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण कार्य 5 लाख रू, ग्राम बिनोता की सीएचसी पर एम्बूलेंस हेतु 7 लाख रू, ग्राम पंचायत टाई के ग्राम नवाबपुरा में भील बस्ती में सामुदायिक भवन के पास टीनषेड निर्माण कार्य हेतु 2.50 लाख रू, ग्राम सरथल में खुला बरामदा का विस्तार कार्य हेतु
4 लाख रू, ग्राम पंचायत जावदा के ग्राम धीनवा में टयूबवेल बोरखनन मोटर मय एसेसरीज 1.50 लाख रू, ग्राम मिन्नाणा में आंगनवाड़ी से हीरालाल जी कुमार के खेत तक ग्रेवल भराव कार्य हेतु 0.30, ग्राम टाटरमाला में भील बस्ती मे खुला बरामदा के पास टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रू, ग्राम रानीखेड़ा में पप्पु भाई के घर से जीमल खान के घर तक सीसी मय नाली निर्माण कार्य हेतु 1.00 लाख रू, ग्राम रानीखेड़ा में कुम्हारों की गली से किशन तेली के घर वाली गली में सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य हेतु 4 लाख रू, ग्राम रानीखेड़ामें ढ़ाणी चैक से टेम्पों चैराया तक सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रू ग्राम मडडा में आंगनवाड़ी के पास खुला बरामदा 4.00 लाख रू, ग्राम अरनोदा में माताजी मन्दिर के पास छत निर्माण
कार्य हेतु 5.00 लाख रू, ग्राम धनोरा में नई आबादी भील बस्ती में खुला बरामदा निर्माण हेतु 5 लाख रू, ग्राम मकनपुरा में सीसी सड़क मय
नाली निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रू इसी प्रकार छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में छोटीसादड़ी ब्लाॅक में चारदिवारी एवं ग्रेवल भराव कार्य निर्माण हेतु 5 लाख रू, ग्राम बम्बोरी में खुला बरामदा निर्माण कार्य नाथ मोहल्ला में 5 लाख रू,ग्राम पंचायत बसेड़ा के ग्राम महिनगर में माताजी के स्थान के पास खुला
बरामदा निर्माण कार्य हेतु 6 लाख रू, ग्राम पंचायत करजू के ग्राम रावतपुरा मांगीलाल जी ठन्ना के मकान से सम्पर्क सड़क तक सी.सी. निर्माण कार्य
हेतु 8.50 लाख रू, ग्राम कारूण्ड़ा चैकी में लाल सिंह के घर से गोविन्द के घर तक चैकी में सी.सी.निर्माण कार्य 4 लाख रू, ग्राम सियाखेड़ी में छत निर्माण कार्य माताजी के स्थान के पास 2.50 लाख रू, ग्राम सियाखेड़ी मंे बगला वाली माताजी के पास खुला बरामदा निर्माण कार्य 8 लाख रू, ग्राम सियाखेड़ी में महादेव मंदिर चैराहा पर हाईमास्क लाईट 2.50 लाख रू, ग्राम गुडली में महादेव जी के पास खुलाबरामदा निर्माण कार्य 1.50 लाख रू, ग्राम अखेपुर में धुलचंद के घर से देवीलाल के घर तक सी.सी. निर्माण कार्य 8.33 लाख रू, ग्राम अखेपुर में भैरूबावजी के स्थान के पास स्कुल के सामने टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 1.00 लाख रू, ग्राम सोमपुर कम्बोलिया में बावजी के स्थान के पास टीन शेड निर्माण कार्य 0.70 लाख रू, ग्राम सुबी में उपस्वास्थ्य केन्द्र से रमेश शर्मा के मकान तक सी.सी. निर्माण कार्य 11.70 लाख रू, ग्राम अचारी में ईश्वरलाल जी के घर से प्रजापतो के घर तक सी.सी.निर्माण मय नाली निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रू, ग्राम अचलपुरा में रा.उ.मा.वि. में छत मरम्मत कार्य हेतु 4 लाख रू, ग्राम बरवाड़ा देवल में सी.सी. निर्माण कार्य मेन रोड़ से पवन के मकान तक 3.00 लाख रू, ग्राम धोलापानी में पुर्वज बावजी के स्थान के पास खण्डाई फला टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 1.00 लाख रू, ग्राम खाखरिया खेड़ी में मामादेव के स्थान कि पास टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 1.50 लाख रू, ग्राम नावनखेड़ी में अम्बामाता के स्थान के पास खुला बरामदा निर्माण कार्य हेतु 1.50 लाख रू, ग्राम नावनखेड़ी में भैरूबावजी कालका माता, खेड़ा बावजी के स्थान के पास टीन शेड निर्माण कार्य 1.50 लाख रू, ग्राम स्वरूपगंज में
देवनारायण जी के स्थान के पास फतेहपुर के पास टीनशेड़ निर्माण कार्य 1.50, ग्राम जोडमिया फला भैरूबावजी के स्थान के पास टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 1.50 लाख रू, ग्राम हरमरा की रेल में माताजी के स्थान के पास टीन शेड निर्माण कार्य 1.50 लाख रू, ग्राम पाटिया में माताजी के स्थान के पास टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 1.50 लाख रू,ग्राम मानपुरा जांगीर में माताजी के स्थान के पास खुला बरामदा निर्माण कार्य 4़.50 लाख रू, ग्राम मालीखेड़ा में देवनारायण जी के देवरे के पास खुला बरामदा निर्माण कार्य हेतु 8 लाख रू एवं ग्राम गोमाणा में राम जी के घर से बरकटी रास्ते पर सी.सी. निर्माण कार्य 2.40 लाख रू इत्यादि विकास कार्यो के प्रस्ताव भेेजे।