सहकारिता मंत्री आंजना ने लिया माता से आशीर्वाद
X
By - Bhilwara Halchal |24 Oct 2023 12:20 PM GMT
निम्बाहेड़ा | निम्बाहेड़ा में यहां विजया दशमी के उपलक्ष्य में पेच परिसर में विराजीत माताजी के स्थान पर मंगलवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने माताजी की पूजा
अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की एवं माताजी से आर्शीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री अंाजना ने बड़ी संख्या में उपस्थितजनों, भक्तजनों, श्रद्धालुओं, कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों, अग्रीम संगठनों के
पदाधिकारीगणों, गणमान्यजनों एवं क्षेत्रवासियों को विजया दशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Next Story