सहकारिता मंत्री आंजना ने नगर में चल रहे निर्माण कार्यो सहित विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सहकारिता मंत्री आंजना ने नगर में चल रहे निर्माण कार्यो सहित विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
X

 

निम्बाहेड़ा | राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा बुधवार को नगर के वार्ड 40 का औचक निरीक्षण कर वार्डवासियों के बीच पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने हायर सैकण्ड्री स्कुल, वन विभाग, पुरानी ईदगाह मस्जिद, छतरी तलाई के पीछे, राजोरा गली,
मेवाती मोहल्ला, नुरमहल रोड़, केंची चैराहा, डाक बंगला के वार्डवासियों व आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये। उक्त क्षेत्र के निवासियों से मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने हेतु सुझाव जानकर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं वार्ड पार्षद राजेश सांड को उसी अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। वार्डवासियों से मिलकर मुलभुत सुविधाओं जैसें पेयजल, साफ सफाई, कचरा संग्रहण, रोड लाइट, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बनाये जा रहे पट्टों सहित पालिका के अन्र्तगत आने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार जाने एवं वार्ड में किये जा सकने वाले निर्माण कार्यो पर भी नागरिकों की राय ली। इस दौरान नागरिकों ने नगरपालिका के कार्यो को सतोंषजनक बताया। मंत्री आंजना ने नागरिकों से वार्ड सहित शहरी क्षेत्र में आवश्यक निर्माण एवं विकास कार्यो पर अपने सुझाव देने का निवेदन किया साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों को जनभावना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य एवं
मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद शंकुतला तेली, राजमल नायक, बिल्ला उस्ताद, भैरूलाल प्रजापत
रमेश तेली, रशीद भाई, इमरान भाई, प्रकाश तेली, राजकुमार राजोरा, देवीलाल सोनावा, विशाला सोनावा, संजय तेली, भरत तेली, राकेश बंजारा, राजेश घुसर, विक्रम, राजेश राठौर, सुनिल सेन, ज्ञानेश्वर, बबलु शर्मा, महावीर चंण्डालिया, रामलाल नायक घीसालाल तेली, जगदीश तेली, सोनु पेंटर, रतनलाल जैन नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Next Story