सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निम्बाहेड़ा में किया जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन
चित्तौड़गढ़,। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरुवार को निम्बाहेड़ा में 55 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। जिला चिकित्सालय परिसर में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय बनने से निम्बाहेड़ा में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि निम्बाहेड़ा के लिए पेयजल योजना को स्वीकृति मिल चुकी है एवं जल्द ही इसका भी शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। राज्य की 90% जनता को सरकार की किसी न किसी योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार ने बिना मांगे पेंशन की राशि को बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है। किसानों के लिए बिजली लगभग मुफ़्त हो गई है। सिलेंडर की कीमत भी ₹500 कर दी गई हैं। उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने ठेकेदार से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि प्रशासन ने जिला चिकित्सालय के लिए बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से भी चिकित्सालय के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। निम्बाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा ने जिला चिकित्सालय के शिलान्यास के दिन को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान एवं जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी,महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी एवं पार्षद शबाना खान, मनोहर आंजना, सुरेश कृपलानी, जिला एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, पार्षद अतीक खान, बशीलाल राईवाल, एकता सोनी, निलोफर खान, रूचि बाहेती, फिरदौस बी, भानुप्रताप सिंह, राधाकिशन गवारीया, खेमराज मेघवाल, राजु भील, कालु कुमावत, मुकेश मेघवाल, आजाद देवी नागोरी, अक्षय मारू, प्रदीप पोरवाल, शमशु कमर मंसूरी, नितेश लोठ, निलोफर खान, ओमप्रकाश शर्मा, मुफिद खान, राजेश सांड, माणकलाल साहु, ओमप्रकाश बाहेती, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, तनवीर अहमद, आजाद अहमदनूर, धर्मपाल जाट, निम्बाहेड़ा पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, गोपाल नरेड़ी, रमेश गोयल, ज्ञानचंद पालेचा, नगर अल्पसंख्यंक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद भाई बेट्रीवाले, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, कांगेस मंडल अध्यक्ष जीवन आंजना, आजाद बापु, सुर्यप्रकाश सिंह, सरपंच एवं कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष विक्रम अहिर, कमलेश बीर, महेश धूत, शान्तिलाल रेगर, देवीलाल मीणा, प्रहलाद गुर्जर, योगेश पाटीदार, गजेन्द्र पालीवाल, भोपराज टांक, दीपक दीवान बाबूलाल धाकड़, रामेश्वरलाल धाकड़, गीतालाल धाकड़, श्यामलाल जाट रामेश्वर धाकड़ उदयलाल भील बद्रीलाल नायक इश्वरलाल मीणा गोपाललाल जाट गणपत धोबी भवरलाल धाकड़ गोपाललाल रेगर, बिहारीलाल सोलंकी, गजेन्द्र मेहता, कमलेश खटीक, सरेश जाट, गफार, नदलाल सुथार, शम्भुलाल पालीवाल, शम्भुलाल जाट, राजू चारण, यशवत धाकड़, राजू धाकड़, रोहित राठौर, गोपाल टेलर, बाबुलाल आर्चाय, हितेश भराडिया, अरविन्द गोयल, अशौक जैन, जीवनधर पाटनी, शोभाराम जाट, मंसूर अली बोहरा, शब्बीर गौरी, आईदान गढ़वी, रामचंद्र मीणा, वेणीराज जाट, मांगीलाल कीर, रामलाल गायरी, अरविन्द अहीर, कन्हैयालाल धाकड़, सोहनलाल धाकड़, शाहिद खान, नुसरत खान, मुकेश लोठ, फेसल खान, खालिक खान, मुकेश सेन, मुकेश खटीक, केलाश आंजना, पूरण आंजना, नितेश आंजना, लोकेश धाकड़, शाहिद खान, मोहम्मद अली, राहुल सुथार, विकास धाकड़, आशुतोष टांक, शम्भुलाल सुथार, बालकिशन अहीर, दिलखुश मीणा, लोकेश खटीक, शान्तिलाल लाडना, इशरत खान, डाॅ आसिफ रहनमान, उबेद खान, जाकिर खान, सीकन्दर खान, अनोखीलाल शर्मा, धीरज नगरिया, साजन सोनी, पंकज शर्मा, विशाल वर्मा, अजय सिंह राजपुत, आदित्य पहाडिया, हंसराज शर्मा, दुगेश भराडिया, विक्रम आंजना, शान्तिलाल लाडना, गणपत आंजना, हरीशचंद्र शर्मा, दिलीप सिंह राठौड़, एजाज खान, राजेश अस्तोलिया, विकास गायरी, चांदमल सोणावा, दीपक धाकड़, मोहन वीरवाल, दीपक धाकड़, गणपत नायक, मुकेश धाकड, ललित टांक, हरीप्रकाश तेली, इन्द्रजीत बारेठ, चांदमल सोणावा, विकास धाकड़, गणपतलाल आंजना, सोनु अहीर, हंसराज शर्मा, केलाश सुथार, दिलीप सुथार, जुले खा, गुलाम रसूल दायमा, शंकरलाल जाट, जमनालाल लोहार, डा गोविन्द वैष्णव, मोहनलाल पीरा, शोकिन टेलर, राधेश्याम मीणा, विनोद टांक, गणेश सोनी, तुलसीराम धाकड़, अमृत जटिया, हाजी एजाज अहमद, दिलीप सिंह, गुलशेर खान, चरण सिंह जाट, मंसूर अली बोहरा, उदीत मीणा, अजीज जैन, रामगोपाल वैष्णव, दिनेश गुप्ता, सुनील धाकड़, दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, अक्षय मारू, गणपत आंजना, दिवाशु नगरिया, निलेश साहु, समरथ रेगर, रामनारायण जाट, संजय उपाध्याय, संजय गायरी, महावीर जैन, मामुर खा, महावीर जैन, रामसिंह जाट, माणकलाल बजाज, दीपक धाकड़, बाबुलाल आर्चाय, श्यामलाल वैष्णव, अम्बालाल पाराशर, अनिल अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, बंशीलाल कुमावत, बोथलाल धाकड़, गोपाल टेलर, सुरेश सेन, योगेश बोहती, अतुल रावत, गोविन्द गग्गड़, मुकेश खटीक, धमेन्द्र सेन, ललित पहाडिया, आकाश पहाडिया, उदयराम पहाडिया सहित इस अवसर पर निम्बाहेड़ा प्रशाशनिक, चिकित्सा विभाग, पुलिस एवं नगरपालिका के अधिकारी, मिडियाकर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। मच संचालन रविप्रकाश सोनी ने किया।