मांडल में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

मांडल में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

मांडल (चंद्रशेखर तिवाड़ी)। गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढने के बावजूद लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा जिस उद्देश्य से जारी किया वह तार-तार हो रहा है। संसाधनों की कमी के बावजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कस्बे में बार बार घूमकर बिना किसी सख्ती के समझाईश व चालान बनाकर काम चला रहे हैं पर आमजन है कि खतरे को समझकर संभलने को तैयार ही नहीं। आज प्रशासन ने थोड़ी सख्ती दिखाकर बाजार में कुछ दुकानों के बाहर पड़ी बाइक्स को उठाकर थाने पहुंचाया। जब बाइक मालिक अपने वाहन छुड़वाने थाने पहुंचे तो पुलिस ने जुर्माना लेकर छोड़ दिया।
कैसे करे सख्ती
मांडल थाने में स्वीकृत पदों के मुकाबले नफरी कम है। थाने में पर्याप्त पुलिसकर्मी हों तो गाइडलाइन की पालना अच्छे से करवाई जा सकती है। इतना ही नहीं रोजमर्रा के काम निबटाने में भी परेशानी नहीं होगी।
हम नहीं सुधरेंगे
शहर के साथ साथ कोरोना अब गांवों में तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद सामाजिक कार्यक्रम बदस्तूर जारी है। कोरोना पॉजीटिव खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में इन पर रोक लगाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

Read MoreRead Less
Next Story