कोरोना फिर हुआ बेकाबू, देश में कोरोना के 5880 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 35 हजार पार

कोरोना फिर हुआ बेकाबू,  देश में कोरोना के 5880 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 35 हजार पार
X

देश में कोरोना अब धीरे-धीरे बेकाबू होता जा रहा है. आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,880 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 35,199 हो गई है. इससे पहले बीते रविवार को पिछले 24 घंटे में 5357 नए मरीज मिले थे. वहीं बीते शनिवार को 6155 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं केरल में बीते 24 घंटों में 1801 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं आज देशभर में कोरोना को लेकर अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी.

 भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर काफी तेज़ गति से बढ़ते दिख रहे हैं. हालांकि जनसंख्या आधारित आंकड़ों के हिसाब से बताया है कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण के केवल दो मामले आ रहे हैं, जो कई यूरोपीय और अमेरिकी देशों के मुकाबले बेहद कम हैं. रिपोर्ट में ourworldindata.org पर उपलब्ध 6 अप्रैल तक के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि न्यूजीलैंड में संक्रमण दर जहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 293 है.

वहीं फ्रांस में पिछले हफ्ते प्रति 10 लाख लगभग 126 मामले देखे गए, जबकि दक्षिण कोरिया में यह संख्या 163 रही. इस दौरान अमेरिका में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 75 मामले थे, जबकि ब्रिटेश में 46 नए केस आए. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही. वहीं शहर में कोविड-19 से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई.

Next Story