भीलवाड़ा में कंट्रोल हुआ कोरोना, 40 और मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

भीलवाड़ा हलचल। भीलवााड़ा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब दिन-ब-दिन कम होने लगी है। गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीज सामने आए। जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हजार 724 तक पहुंच गई। हालांकि इनमें से अब तक 29 हजार 449 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
हर दिन कम हो रहे एक्टिव मरीज
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटने लगी है। गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 40 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद भीलवाड़ा में एक्टिव केस की संख्या घटकर 122 ही रह गई है। जो पिछले 3 महीने में अब तक की सबसे कम है।
खत्म नहीं हुआ कोरोना
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमें और अधिक सजग और सावधान रहना होगा। ऐसे में मामूली तबीयत खराब होने पर भी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें और सावधानी बरतें।