कोरोना थाम रहा सांसें: एक संदिग्ध व एक संक्रमित ने दम तोड़ा

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच मौतों का सिलसिला भी जारी है। सोमवार रात एक संदिग्ध व मंगलवार को एक संक्रमित महिला की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार सोमवार रात एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई जबकि मंगलवार को आरसी व्यास कॉलोनी निवासी महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। चिकित्सा विभाग का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है। लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा।
140 कोरोना संक्रमित भर्ती, सभी ऑक्सीजन पर
अभी 140 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती है और सभी ऑक्सीजन पर हैं। इनमें से पांच मरीज वेंटीलेटर पर हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस बार कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन देनी पड़ रही है। यह दर्शाता है कि इस बार कोरोना का म्यूटेंट ज्यादा खतरनाक है।
मास्क व दो गज की दूरी बहुत जरूरी
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी का पालन आवश्यक रूप से करना ही चाहिए। तभी कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।