कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, सामने आए 335 नए मामले, 5 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में रविवार को कोरोना के 335 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से देश में कुल 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 मौत केरल में हुई जबकि उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने कोविड संक्रमण से अपनी जान गंवाई। कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत समेत कई देशों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। WHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए कोविड प्रोटोकोल का पालन करने की सलाह दी है। संगठन ने सभी प्रभावित देशों को कड़ी निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने को कहा है। वहीं मध्यप्रदेश को लोगों को फिर से अक बार अलर्ट रहने की जरूरत है।
केरल में चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप
सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पांच और लोगों की मौत हो गई है, जिसमें केरल में चार और उत्तर प्रदेश में एक संक्रमित शख्स की मौत हुई है। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,316 हो गई। मौतों के आंकड़ों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर बढ़ने लगी है।
ICMR ने क्या कहा?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक अधिकारी ने कहा, केरल में कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 का एक मामला सामने आया. 79 साल की एक महिला में वायरस पाया गया. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि यह मामला 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में पाया गया था. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे.