उदयपुर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, रविवार को 7 नए मरीज आए सामने

उदयपुर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, रविवार को 7 नए मरीज आए सामने
X

उदयपुर । जिले में पुन: सक्रिय हुए कोरोना संक्रमण के 7 पॉजिटिव रोगी रविवार को मिले। सीएमएचओ डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर जिले विशेषकर शहरी क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में चार दर्जन नए मरीज सामने आए। इसके चलते विभाग मरीजों को उनके घर जाकर दवा भिजवाने के अलावा क्लॉज कांटेक्ट के बारे में पूछताछ में जुटी है। रोगियों को आइसोलेशन रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए पूरी निगाह रखी जा रही है।

एक मरीज की हो चुकी मौत

उदयपुर में कोरोना से इस साल की पहली मौत हुई है। गए सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज की उपचार के दौरान चार दिन पहले मौत हो गई थी। जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ.शंकर एच बामनिया ने की थी। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए 89 वर्षीय रोगी जिसे पार्किंसन और श्वास रोग था, उसकी मृत्यु होई थी

Next Story