बीमारी से भर्ती हुआ प्रौढ़ जांच में निकला कोरोना पॉजिटिव, उपचार के बाद हो गया नेगेटिव, अब तोड़ा दम

 बीमारी से भर्ती हुआ प्रौढ़ जांच में निकला कोरोना पॉजिटिव, उपचार के बाद हो गया नेगेटिव, अब तोड़ा दम
X

 भीलवाड़ा हलचल। एक माह पहले बीमारी हालत में भर्ती हुआ प्रौढ़ जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाज लेकर नेगेटिव हो गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। मौत के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। 
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, करीब एक माह पूर्व 55 वर्षीय एक प्रौढ़ जिला अस्पताल में बीमारी हालत में भर्ती हुआ था। उसकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकला। ऐसे में उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया गया। इसके बाद इलाज लेकर वह पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया। उसे कोरोना वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद भी उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार को इस प्रौढ़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि  मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके शाहपुरा थाना क्षेत्र का निवासी होने की बात सामने आई है। इसकी पुष्टि की जा रही है। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम पहचान होने के बाद करवाया जायेगा। इसके बाद ही मौत के कारण भी सामने आ पायेंगे। 

Next Story