दिल्ली में बढ़ता कोरोना: दिल्ली सरकार आज करेगी बैठक, हालात से निपटने के लिए बनेगी रणनीति
X
By - Bhilwara Halchal |30 March 2023 11:08 AM IST
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बैठक बुलाई है जिसमें हालात से निपटने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। यह जानकारी दिल्ली सरकार के अधिकारियों की ओर से दी गई है।
कोरोना से बुधवार को दो की मौत, 300 संक्रमित
कोरोना से बुधवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 300 लोग संक्रमित हो गए। संक्रमण दर बढ़कर 13.89 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 163 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 806 हो गए हैं। इनमें से 452 मरीज होम आइसोलेशन और 54 अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती तीन मरीज वेंटिलेटर, 17 मरीज आईसीयू व 21 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मंगलवार को 2160 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिसमें से 13.89 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
Next Story