राजधानी में पैर पसार रहा कोरोना, 980 नए केस और दो की मौत; संक्रमण दर 26% के करीब
राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आज 980 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ संक्रमण दर 25.98 फीसदी जा पहुंचा है।
इससे पहले सोमवार को 484 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 603 मरीज ठीक होकर अपने घर लोटे। इसके अलावा कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई। संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत रही थी।
फरीदाबाद में कोरोना के 65 नए मामले मिले, अस्पतालों में बढ़ाई सैंपलिंग
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी कोरोना का प्रकोप जारी है। मंगलवार को 65 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 292 पहुंच गया है। सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 285 को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक साथ 65 मरीजों की पुष्टि हुई, इससे पहले शनिवार को सबसे ज्यादा 69 मरीजों की पुष्टि हुई। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 292 हो गई है। सात मरीज निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि 285 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इलाज के बाद 39 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को सरकारी और गैर सरकारी लैब में 661 लोगों के सैंपल लिए गए।