भीलवाड़ा में कोरोना बरपा रहा कहर, 254 नए संक्रमित आए सामने, चंद्रशेखर आजाद नगर, सुभाष नगर व बापू नगर बने हॉट स्पॉट

X
By - Nagendra Singh | IST
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। इसीके चलते संक्रमितों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। शुक्रवार को 254 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर, सुभाष नगर व बापू नगर हॉट स्पॉट बने हैं।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते 1103 लोगों की सैंपलिंग की गई जिनमें से 254 लोग संक्रमित पाए गए। शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर में 30, सुभाष नगर में 32 व बापू नगर में 22 नए पॉजीटिव आने के बाद हॉट स्पॉट बन गए हैं।
कहां-कितने संक्रमित मिले
आसींद 3, बनेड़ा 6, चपरासी कॉलोनी 11, हुरड़ा 7, जहाजपुर 6, काशीपुरी 13, कोटड़ी 7, मांडल 16, मांडलगढ़ 11, पुर 2, रायपुर 9, सांगानेरी गेट 18, सहाड़ा 13, सांगानेर 7, शाहपुरा 9, शास्त्रीनगर 17 और सुवाणा में 15 संक्रमित मिले हैं।
Next Story