कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, आज 296 संक्रमित मिले, कोटड़ी में सर्वाधिक 34

कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, आज 296 संक्रमित मिले, कोटड़ी में सर्वाधिक 34
X

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 296 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एक आरएएस अधिकारी भी शामिल है।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि सोमवार को 1896 सैंपल्स की रिपोर्ट में 296 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे साफ है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके चलते अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सफाई के अभाव में संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा होती है। सबसे ज्यादा 34 कोरोना संक्रमित कोटड़ी में जबकि सुभाषनगर में 31 पॉजीटिव मिले हैं।
कहां-कितने संक्रमित मिले
कोटड़ी 34, आसींद (आसींद, बदनौर) 6, बनेड़ा (बरण, बनेड़ा) 3, बापूनगर डिस्पेंसरी एरिया 16, चपरासी कॉलोनी 7, चंद्रशेखर आजाद नगर 17, गुलाबपुरा (गुलाबपुरा, जिंक कॉलोनी, हरिपुरा) 16, जहाजपुर (आमदला, तरणिया) 4, काशीपुरी 23, कोटड़ी (कोटड़ी, कोदूकोटा, कोडिया, गेगा खेड़ा) 34, मांडल (गुड्डा, करेड़ा, बागौर) 8, रायपुर (गाडरीखेड़ा, बोराणा, रायपुर व नाथडिय़ास) 27, मांडलगढ़ (बीगोद, मांडलगढ़, खटवाड़ा, बिजौलियां) 11, पुर 1, सांगानेरी गेट 23, सहाड़ा (सिंकपुरा, गंगापुर, कोटला) 21, सांगानेर 15, शाहपुरा (शाहपुरा, कनेछनकलां, ढिकोला) 7, शास्त्रीनगर 21, सुभाष नगर 31 और सुवाणा (गाडरमाला, स्वरूपगंज) 5
आरएएस अधिकारी भी संक्रमित
सोमवार को आई रिपोटर्स में एक आरएएस अधिकारी के भी संक्रमित होने की जानकारी मिली है।

Next Story