डी-सीलंग के मुद्दे पर निगम की बैठक आज, व्यापारियों को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय की उम्मीद
X
By - Bhilwara Halchal |23 Dec 2023 6:26 AM GMT
डी-सीलिंग के मुद्दे पर शनिवार को निगम ने सदन की विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें व्यापारियों को राहत देने के लिए सहमति बनने की उम्मीद है। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दुकानें डी-सील करने के लिए उचित कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संशोधित एफआरए (फर्श क्षेत्र अनुपात) को जांचा जाएगा। इसके आधार पर इनकी दुकानों को डी-सील किया जाएगा।
इधर नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह का कहना है कि डी-सीलिंग के मुद्दे पर विशेष सदन की बैठक बुलाकर आम आदमी पार्टी झूठा श्रेय लेने व अपनी सियासी महत्वाकांक्षा पूरी करने का प्रयास कर रही। सुप्रीम कोर्ट की ज्यूडिशियल कमेटी के आदेश के बावजूद चार दिन के बाद भी डिफेंस कॉलोनी, राजेन्द्र नगर व अन्य स्थानों पर लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों को डी-सील करने की प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं की।
Next Story