पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्षद बाहेती एवं प्रतिनिधि को कांग्रेस की सदस्यता से किया निष्कासित
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगरपालिका के वार्ड न 43 की वार्ड पार्षद रूची बाहेती एवं प्रतिनिधि योगेश बाहेती को पिछले लंबे समय से पार्टी की बैठकों में अनुपस्थित रहने, पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने एवं सरकारी उचित मूल्य की
दुकान पर आने वाले आम नागरिकों, महिलाओ से दुव्र्यवहार गाली गलोच करने के कृत्यों के चलते पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने बताया की से लम्बे समय से पार्टी की बैठकों से अनुपस्थिति रहने, विभिन्न सो-रु39याल मीडिया एवं सार्वजनिक माध्यमों से पार्टी विरोधी गतिविधिया करने एवं इनके द्वारा चलाई जा रही सरकारी उचित मुल्य की दुकान पर राशन लेने आने वाले नागरिकों खास कर महिलाओं से बदतमीजी एवं गाली गलोच करने के अशोभनीय कृत्यों को संज्ञान में लेते हुए गत 23 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसमे 72 घंटे में कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश था। समयावधि पूर्ण होने पर भी पार्टी कार्यालय से कोई संपर्क नहीं करने के कारण इसे इनके द्वारा किए गए कृत्यों की मौन स्वीकार्योक्ति मानते हुए कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया।