तीन दिसंबर को नहीं होगी मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना, चुनाव आयोग ने बताई नई तारीख

तीन दिसंबर को नहीं होगी मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना, चुनाव आयोग ने बताई नई तारीख
X

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतगणना को एक दिन के लिए टाल दिया है। आयोग ने इसको लेकर नई तारीख का एलान कर दिया है। राज्य में अब रविवार यानी तीन दिसंबर के बजाए सोमावार चार दिसंबर को मतगणना होगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है।

तिथि बदलने के लिए मिले थे कई अनुरोधः आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का दिन विशेष होता है। ऐसे में मतगणना की तिथि में बदलाव के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए थे। इन अनुरोधों पर विचार करते हुए आयोग ने मतगणना की तिथि चार दिसंबर कर दी है।

Next Story