युगल डांडिया, थाली सजाओ प्रतियोगिता आज
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा श्रीनाथ गार्डन में आयोजित नवरात्री डांडिया महोत्सव ‘‘जयकारा 2023’’ में मेवाड डांडिया किंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तीन सौ से अधिक युवाओ ने गुजराती, मारवाडी, राजस्थानी, काठियावाडी सहित विभिन्न परिधान मे गरबे मे हिस्सा लिया। पूरे मेवाड़ से आए प्रतिभागियो के उत्सावर्धन के लिए बडी संख्या में शहरवासी उमड पडे। प्रतिभागी अनुठे, सतरंगी और उद्भुत गरबा प्रांगण मे माताजी की भक्ति मे डूबे नजर आए। मेवाड महोत्सव समिति उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा ने बताया कि मेवाड डांडिया किंग प्रतियोगिता में प्रथम यश टेलर, द्वितीय दीपक शर्मा, तृतीय पुष्कर रगवानी एवं सांत्वना माधव बाहेती, स्वप्निल माहेश्वरी, अमित विजयवर्गीय, सुमित विजयवर्गीय, आशुतोष पाराशर, केशव कालानी, अमित सोमानी, प्रवीण लढ्ढा, राजेश कुशवाह, अक्षत पोखरना, गोरव छीपा, आशुतोष सोनी, विशाल यादव, आदि को समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना अतिथि जैन टीवीएस से पुनित जैन, शुभम न्याति, विनोद लढढा, एवन्त मेहता, गोतम विजयवर्गीय एवं भरत लढ्ढा, धीरज बिलोची, रागीनी दशोरा ने प्रथम डांडिया किंग यश टेलर को 3100 नकद, साफा, कलर, फुलफेन्सी डांडिया, उपरना ओढा कर मेवाड डांडिया किंग के खिताब से पुरूस्कृत किया गया। द्वितीय 2100, तृतीय 1100 नकद पारितोषिक एवं 20 को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये।
धर्म और संस्कृति को जीवित रखने का अभियान मेवाड़ महोत्सव संस्थान-न्यायाधिपति फरजंद अली
आज भारत में अपनी संस्कृति को जीवित रखना चुनौती पूर्ण है। आज के इस परिपेक्ष्य में युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने हेतु नवरात्रि डांडिया महोत्सव जैसे कार्यक्रम करना बहुत ही सुखद अनुभूति है। युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ने के अभियान का नाम ही मेवाड़ महोत्सव संस्थान है। उक्त विचार राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति फरजंद अली ने मेवाड़ महोत्सव संस्थान के भरत बाग में आयोजित डांडिया महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। संस्थान द्वारा आयोजित महिला विशेष परिधान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे न्यायाधीपति फरजंद अली का नागरिक अभिनंदन किया। संस्थान अध्यक्ष प्रदीप काबरा ने उपरना व राजस्थानी सम्मान का साफ़ा, स्मृति चिन्ह भेंट किया। दिलीप नंदावत एवं शैलेन्द्र सिंह चुंडावत के साथ ही संस्थान के सभी सदस्यों ने शॉल व उपरना ओढ़ा कर न्यायाधीपति का सम्मान किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मेवाड़ विश्वविधालय के वॉइस चांसलर डॉ.आलोक मिश्रा, समाज सेवी ज़ाकिर हुसैन, विकास डाड, नवीन पाटनी का स्वागत विपुल अग्रवाल, रजत सिपानी, नीतेश गिदवानी, शुभम शर्मा, अजय कानावत, भानुप्रताप, मयंक पांड्या आदि ने किया। मनीष मालानी ने बताया कि नवरात्रि डांडिया महोत्सव के पाँचवें दिन महिला विशेष परिधान प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे निर्णायक अंजू माथुर, राधा काबरा, किरण गोस्वामी द्वारा दिये गये निर्णय अनुसार विजेता डिंपल महात्मा व उपविजेता प्रतिभा कँवर राठौर रही। सांत्वना पुरस्कार में तेजस्वी जैन, अमीक्षा साल्वी, गायत्री मालू, गरिमा गोखरू, गौरवी माहेश्वरी, शैफ़ाली झँवर, ज्योति सन्नाढय, श्रेया टेलर, मीनल उपाध्याय, सोनाक्षी छाबडा, रवीना कँवर भाटी, परी बजाज विजेता रही। महिला विशेष परिधान प्रतियोगिता में 75 वर्षीय शीला देवी ने पारंपरिक वेशभूषा में उत्साह पूर्ण भाग लिया। उनके इस उम्र के उत्साह को देख न्यायाधीपति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में छोटे बच्चो के ग्रुप में हिमांशी भाटी, चाहत प्रजापत, वंशिका माहेश्वरी, गव्य आगाल, गोपाल भूतड़ा रहे।