रात 2 बजे चलती स्कूटी पर कपल कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया ये हाल

रात 2 बजे चलती स्कूटी पर कपल कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया ये हाल
X

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक वीडियो वायरल (A video from Bilaspur in Chhattisgarh went viral) हुआ है, यहां रात 2 बजे एक कपल चलती स्कूटी पर रोमांस करता हुआ नजर आया (A couple was seen romancing on a moving scooty at 2 a.m.) । वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गले लगा रहा है। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो के संज्ञान में आने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और प्रेमी जोड़े को तलाश कर जमकर फटकार लगाई और 8 हजार 800 रुपये का चालान काट कर थमा दिया। इस दौरान युवक ने कान पकड़ कर माफी भी मांगी और कहा कि वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा।

 

  पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात करीब 2 बजे स्कूटी क्रमांक CG 28K 4059 में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था. दोनों सिविल लाइन क्षेत्र के रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड से लेकर शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले में घूमते हुए अश्लील हरकत करते रहे।

बताया जा रहा है कि पुलिस चौक-चौराहों और गश्त पाइंट से गायब थी, जिसके चलते युवक-युवती की उन पर नजर ही नहीं गई। वर्ना रात में ही उन्हें पकड़ लिया जाता। वहीं, इस मामले पर ट्रैफिक DSP संजय कुमार साहू ने कहा कि गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मिला।

इसमें सिविल लाइन क्षेत्र में युवक और युवती स्कूटी में बैठकर इमलीपारा रोड में रोमांस करते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस ने गाड़ी नंबर के जरिए युवक को ट्रेस किया। पहले गाड़ी मालिक की जानकारी जुटाकर उसे थाने बुलाया। तब पता चला कि स्कूटी को उसका दोस्त चला रहा था।

स्कूटी मालिक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका 19 साल का दोस्त हर्ष तिवारी स्कूटी लेकर गया था। वह कवर्धा का रहने वाला है और टिकरापारा में किराए के मकान में रहता है और कॉलेज में पढ़ाई करता है। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

युवक कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसकी हरकतों से पुलिस वालों को काफी नाराजगी थी, लिहाजा, उन्होंने उसे स्पष्ट शब्दों में समझाइश कि अगर वह इसी तरह से हरकतें करता रहा, तो उसका भविष्य अंधकार में है।

 

Next Story