कोर्ट ने दी बॉर्डर पार तस्करी मामले में गुजरात एटीएस को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी

कोर्ट ने दी बॉर्डर पार तस्करी मामले में गुजरात एटीएस को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी
X

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बॉर्डर पार तस्करी मामले में गुजरात एटीएस को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी दे दी है। एटीएस को लॉरेंस विश्नोई के पाक कनेक्शन का शक है। जिसे लेकर गुजरात एटीएस लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती है।



एटीएस को अंदेशा के कि लॉरेंस के गुर्गे सीमा पार हथियारों की तस्करी करते हैं। बता दें कि इसस पहले भी लॉरेंस से उसके पाक कनेक्शन को लेकर पूछताछ हो चुकी है। एक महीने तक एएनआई की रिमांड में रहने के दौरान लॉरेंस से पूछताछ हुई थी।

Next Story