न्यायालय परिसर रक्तदान शिविर आयोजित
चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भानु कुमार, विशिष्ठ न्यायाधीश नाहरसिंह मीणा, राजेन्द्र शर्मा, उदयसिंह अलोरिया, ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी अजयप्रताप सिंह, सीजेएम विनोद कुमार बैरवा, एसीजेएम इन्द्रसिंह मीणा, कविता शर्मा, विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा भट्नागर, प्रोटोकोल एवं प्रशासनिक अधिकारी रमेशचन्द्र दशोरा, वरिष्ठ मुंसरिम इन्द्रजीत छाजेड, न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश व्यास, विनोद पाणखाणिया, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राव सहित कई न्यायिक कर्मचारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। शिविर में न्यायिक अधिकारी, कार्मिक एवं अधिवक्ताओं एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा रक्तदान में उत्साह से भाग लेते हुए कुल 33 यूनिट रक्तदान किया।