गौभक्त औषधीय लड्डू खिलाकर गोवंश की बचा रहे हैं जान
X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2022 3:20 PM IST
बड़लियास रोशन वैष्णव. बडलियास गांव में लंपी वायरस से ग्रसित निराश्रित गौवंश को बचाने एव रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गांव के गौ भक्तो द्वारा 3151 औषधीय लड्डू बनाकर खिलाए गए . गौ वंश पर सेनेटाइजर से छिड़काव किया और लंपी वायरस से ग्रसित गौ वंश का प्राथमिक उपचार भी किया गया । वायरस के बचाव की सावधानियां एव औषधि निर्माण की प्रक्रिया को भी ग्रामवासियों को समझाया ।इस मौके पर सरपंच प्रकाश रैगर, साहिल पाराशर निजी पशु चिकित्सक लोकेश रैगर नंद लाल कीर रविकांत मेवाड़ा , विनोद कीर सुरेश कीर नारायण कीर दीपक सारस्वत देवराज सेन नरेश सिंह अजय विक्रम दरोगा विनोद सुथार जीवराज आदि उपस्थित थे ।
Next Story