मवेशी ले जा रहे लोगों को गौ रक्षकों ने पीटा, 1 की मौत

मवेशी ले जा रहे लोगों को गौ रक्षकों ने पीटा, 1 की मौत
X

 महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथित तौर पर गौ-रक्षकों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है। पीड़ित अपने कुछ साथियों के साथ एक वाहन से मवेशी ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नासिक के इगतपुरी में 25 वर्षीय लुकमान अंसारी का शव बरामद हुआ है। जबकि गौरक्षकों द्वारा हमला किए जाने के बाद अंसारी के दो साथी घायल बताये जा रहे है। गौरक्षकों का आरोप है कि मवेशियों को अवैध रूप से वध के लिए ले जाया जा रहा था।

नासिक ग्रामीण पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 गौरक्षकों  को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि कुछ आरोपी राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) से जुड़े है, जिसकी स्थापना प्रवीण तोगड़िया   ने की थी।

 

टेंपो से ठाणे ला रहे थे मवेशी

25 वर्षीय मृतक युवक की पहचान भिवंडी के पडघा निवासी लुकमान सुलेमान अंसारी के रूप में हुई। नासिक ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शाहाजी उमप  ने कहा, "हमने 6 गौ रक्षकों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रहे हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।"

इगतपुरी पुलिस के मुताबिक, 8 जून को अंसारी ने 36 वर्षीय पप्पू अतीक पद्दी  और 25 वर्षीय अकील गुलाम गवंडी के साथ शाहपुर  के खारेगांव ) से एक महिला से 18,300 रुपये में दो गाय, एक बैल और एक बछड़ा खरीदा था। सभी मवेशियों को वे पिक-अप टेंपो से ठाणे जिले के पडघा (Padgha) ले आ रहे थे।

Next Story