चिकित्सा संस्थान पर मिलने वाली सेंवाओं को लेकर विश्वास पैदा करे - जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल

चिकित्सा संस्थान पर मिलने वाली सेंवाओं को लेकर विश्वास पैदा करे - जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुए विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाये और समुदाय में चिकित्सा संस्थानो में मिलने वाली सेवाओं को लेकर विश्वास पैदा करे, जिससे वे आपके संस्थान पर संस्थागत प्रसव के साथ ही अन्य चिकित्सकीय और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेवे। यह निर्देश जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को दिये।
उन्हांेने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर निर्धारित संख्या में प्रसव हो इसके लिये गुणवत्ता पूर्ण सेवायें दी जाये जिससे आमजन में चिकित्सा संस्थानो पर मिलने वाली चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विश्वास पैदा हो जिससे प्रसव के लिये बडे़ चिकित्सा संस्थानो पर नही जाना पडे़।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने पूर्व में आयोजित बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों से निष्ठा पूर्वक सरकार की विभागीय फ्लेगशीप योजनाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो में समय पर शत प्रतिशत उपलब्धी के लिये निर्देशित किया। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों से चिकित्सा संस्थानो पर सरकार द्वारा निर्धारित सभी दवाईंयो की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी निर्धारित जांचे करने के लिये निर्देशित किया।
 उन्होंन जल्दी ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर आरोग्य मंदिर ब्राडिंग का कार्य पूरा करने, आरोग्य मंदिरो पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलो को मोनिटरिंग करने और आमजन को लाभ उठाने के लिये प्रेरीत करने, परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने के लिये निर्देशित किया।
जिला नोडल अधिकारी निःशुल्क दवा एवं जांच योजना डॉ अनिल जैन ने जिले में योजना के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा रोगी पर्चीयो को उसी दिन शत प्रतिशत पोर्टल पर इन्द्राज करने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने टी.बी कार्यक्रम को लेकर वस्तुस्थिती तथा प्रगति से अवगत करवाया तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को सेम्पल बढ़ाने के लिये कहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वाति मित्तल ने मिजल्स रूबेला कैसेज एवं एएफपी सर्विलांस को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
 बैठक में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 12 सप्ताह के अंदर गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
       बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक, डॉ कैलाश भारद्वाज, डिप्टी कंट्रोलर डॉ सतीश सिंघल, सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीष दाधीच, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ रजनीकांत शर्मा सहित सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।

Next Story