धरना-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात, तीन यू-ट्यूटबर गिरफ्तार
गोरखपुर में बीते दिनों कमिश्नर ऑफिस के परिसर में आंबेडकर जन मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान ही खुलेआम तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया गया था। इस आरोप में गिरफ्तार दिल्ली से आए तीन यू-ट्यूटबर को पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पूछताछ में पता चला है कि यह सभी आंदोलन में शामिल होते हैं और मीडिया मैनेजमेंट का काम करते हैं। आंदोलन की भीड़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हैं और कई बार उसे हिंसक बनाने का हिस्सा भी बन जाते थे। उधर, विदेशी नागरिक को रामगढ़ताल इलाके के होटल में कमरा देने के बाद भी सूचना न देने पर केस दर्ज करने की तैयारी है। वहीं, होटल का सराय एक्ट में पंजीकरण न होने पर नोटिस जारी किया गया है।
इन यू-ट्यूटबर की हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के शहिबाबाद के शिव बिहार शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो निवासी मनोज कुमार, यहीं के रहने वाले संतोष कुमार और संतकबीरनगर जिले के धनघटा के चपरा पूर्व निवासी रमेश चन्द के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आंबेडकर जन मोर्चा के बैनर तले कमिश्नर दफ्तर परिसर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। परिसर में वाहन से आए लोग जबरन बिजली का तार जोड़कर लाउडस्पीकर के माध्यम से जनसभा कर रहे थे। कमिश्नर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों द्वारा समझाने पर आरोपी अक्रोशित हो गए और धक्का-मुक्की करने लगे। जान से मारने के नियत से नाजिर का गला दबाने लगे थे। आरोप है कि जबरदस्ती कार्यालय में घुस कर कर्मचारियों को गालियां दी और दस्तावेज फाड़ दिए।पुलिस ने जांच के आधार पर दिल्ली से आए तीनों यू-ट्यूटबर को गिरफ्तार किया था।