आसींद में फिर अपराध- अब सूने घर पर चोरों ने बोला धावा, नकदी व सोने-चांदी के आभूषण ले गये

भीलवाड़ा बीएचएन। आये दिन नई वारदात से जाहिर है कि आसींद थाना इलाका अपराधियों की गिरफ्त में हैं और वे जब जहां चाहे वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्त की पोल खोल रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात दौलतगढ़ में हुई, जहां चोरों ने एक सूने मकान के ताले चटकाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिये। इस वारदात को लेकर इलाके के बाशिंदों में दहशत है।
आसींद पुलिस के अनुसार, दौलतगढ़ निवासी जाकिर हुसैन मंसूरी पारिवारिक कार्य से बाहर गया था। उसे पड़ौसी बहादुर मोहम्मद ने घर में चोरी की सूचना दी। इस पर वह घर लौटा तो देखा मकान के ताले टूटे थे। आलमारी में रखा सामान बिखरा था। सार-संभाल करने पर आलमारी से सोने के जेवरात नेकलेस, कान के टॉप्स, हाथ की चेन, चान्दी के कडोलिये के साथ ही 25 हजार रुपये की नकदी गायब थी। उक्त नकदी व गहने रात में मकान के ताले तोड़कर चोर चुरा ले गये।