आसींद में अपराध- अपहरण के बाद फोटोग्राफर को निर्वस्त्र कर पीटा, नकदी, मोबाइल व कैमरा छीना

भीलवाड़ा बीएचएन। शादियों में फोटो और वीडियोग्राफी करने वाले एक युवक को भारत का जिम्मेदार नागरिक बनकर बाल विवाह की पुलिस से शिकायत करना उस वक्त महंगा साबित हो गया, जब कुछ लोगों ने स्कॉर्पियो से आकर न केवल फोटोग्राफर को अगवा कर लिया, बल्कि जंगल में ले जाकर निर्वस्त्र हालत में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीडि़त से आरोपितों ने कैमरा, मोबाइल व नकदी भी छीन ली। वारदात, आसींद थाना इलाके में हुई। पुलिस ने पीडि़त फोटोग्राफर की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दौलतगढ़ निवासी महिपाल पुत्र अंबालाल राव ने शिकायत दी कि वह शादियों में फोटो व वीडियोग्राफी का कार्य करता है। 19 फरवरी 24 को वह शादी में वीडियोग्राफी करने भैंरूखेड़ा गया था। वहां 6-7 साल के नाबालिग बच्चे की शादी हो रही थी। महिपाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसने भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते बाल विवाह को रुकवाने के लिए आसींद थाने में पुलिस को फोन किया। महिपाल का आरोप है कि इसकी जानकारी आरोपितों को हो जाने से शाम करीब चार बजे देवानाथ , मोनू बजाड, पूरण गुर्जर व अन्य 10-15 व्यक्तियों ने सोची समझाी साजिश के तहत परिवादी महिपाल के साथ अश्लील गाली गलोच कर जान से खत्म करने की धमकी दी। ये आरोपित, महिपाल को स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर ले गये। जंगल में ले जाने के बाद महिपाल को आरोपितों ने जमीन पर पटक दिया और जबरन उसे निर्वस्त्र कर लाठियों, पाइप से मारपीट कर जान से खत्म करने की धमकी दी। महिपाल का आरोप है कि इन आरोपितों ने उसका कैमरा, मोबाइल और 5 हजार रुपये भी जबरन छीन लिये। मारपीट के चलते परिवादी बेहौश हो गया। आरोपित, उसे मरा समझा कर वहां से भाग गये। काफी देर बाद उसे हौश आया तो वह जैसे-तैसे घर पहुंचा। 20 फरवरी को उसने आसींद थाने में रिपोर्ट दी तो थाने वालों ने उसे, मोबाइल व कैमरा आरोपितों से दिला दिया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रर्वाई नहीं की।ऐसे में ये आरोपित अब उसे कह रहे है कि तू हमारा कुछ नही बिगाड सकता है । पहले तो तू बच गया था। अब तुझे जिन्दा नही छोडेंगे और तुझे झ्ंाुठें छेड़छाड़ के मुकदमों में फंसा कर जिन्दगी भर के लिये जेल में सडा देंगे । इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।