भीलवाड़ा में अपराध बेलगाम - युवक पर पिस्टल से किये फायर, हथियारों से बोला हमला

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आये दिन चोरी, लूट, हमले की वारदातें सामने आ रही है। इसी के तहत एक और वारदात हमीरगढ़ थाना इलाके से सामने आई है, जहां तलवार, सरियों, लाठियों व पिस्टलों से लैस लोगों ने युवक पर न केवल हमला किया, बल्कि उस पर फायर भी किये। गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी। हमले में घायल इस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस वारदात को लेकर हमीरगढ़ पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, कान्याखेड़ी निवासी श्रवण 30 पुत्र नारायणलाल गुर्जर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात करीब दस बजे वह लड़कों को बनास नदी पुलिया पर छोड़कर घर के लिए रवाना हो रहा था, तभी अचानक रतन लाल पुत्र देवाजी गुर्जर, विनोद पुत्र रतन गुर्जर, जगदीश पुत्र कालु गुर्जर, श्याम लाल पुत्र राम लाल गुर्जर व महावीर पुत्र राम लाल गुर्जर निवासी कान्याखेडी एवं नारायण पुत्र सोहन गुर्जर, अंकुर गुर्जर पुत्र हजारी गुर्जर निवासी गुवारडी, किशन पुत्र रतन गुर्जर निवासी कान्याखेड़ी हाथो में तलवारे, सरीये , लाठियां व पिस्टलें लेकर परिवादी पर हमला कर दिया । अकुंर गुर्जर व महावीर के हाथो में पिस्टलें थी । आरोपितों ने उस पर फायर किया, लेकिन वह बच गया। जान बचाकर भागा तो शेष सभी आरोपित उसके पीछे दौड़ते आये। रतनलाल गुर्जर की होटल पर परिवादी पर हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। शरीर पर भी चोटें आई। वहां से परिवादी जान बचाकर भाग गया, नहीं तो हमलावर उसे जान से मार देते। उधर, हमले में घायल श्रवण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने श्रवण की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
