सूर्य ग्रहण के गवाह बने करोड़ों लोग,400 लोगों ने रचाई शादी

अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। यह सूर्य ग्रहण 6400 किमी लंबा था, जो तीन देशों से होकर गुजरा। पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान तापमान गिर गया। वहीं कई लोगों ने इस मौके का इस्तेमाल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए किया। आइए देखें सूर्य ग्रहण की खास तस्वीरें।
![]()
अमेरिका में दिखा सूर्य ग्रहण
मेक्सिको,अमेरिका और कनाडा में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिला। यह सूर्य ग्रहण 255 किमी चौड़ा और 6400 किमी लंबा था। करोड़ों लोगों ने इस दुर्लभ नजारे को देखा है। सूर्य ग्रहण को देखने के लिए लोग काफी देर तक आसमान में देखते रहे। इस सूर्य ग्रहण से दिन में पूरी तरह रात हो गई।
![]()
सूर्य और पृथ्वी के बीच से जब चंद्रमा गुजरता है तो यह सूर्य ग्रहण कहलाता है। सूर्य को चंद्रमा जब पूरी तरह से ढक ले तो यह समग्रता कहलाता है। इस दौरान सूर्य का कोई भी प्रकाश धरती पर नहीं पड़ता। सोमवार को करोड़ों लोगों को इसे देखने का मौका मिला।
![]()
