फर्जी फास्टैग आइडी से लगा दिया करोड़ों का चुना; टोल प्‍लाजा पर लगाते थे यह हैरतअंगेज तरकीब

फर्जी फास्टैग आइडी से लगा दिया करोड़ों का चुना; टोल प्‍लाजा पर लगाते थे यह हैरतअंगेज तरकीब
X

कौशांबी,  कोखराज व साइबर सेल पुलिस ने फर्जी फास्टैग आइडी से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 20 फास्टैग व घटना में प्रयोग किए जाने वाले चार मोबाइल बरामद किए हैं। इस गैंग में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले का पर्दाफाश किया।

कोखराज के सिहोरी स्थित टोल प्लाजा पर फर्जी फास्टैग के जरिए गाड़ियों को निकालने वाले गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिली थी।एसपी के निर्देश पर साइबर सेल अधिकारी अखिलेश उपाध्याय व संदीप सिंह ने कोखराज व एसओजी टीम की मदद से इस गैंग की तलाश शुरू कर दी।

 एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि टोल प्लाजा के समीप गिरोह के कुछ सदस्य खड़े रहते हैं और चालकों से बातचीत कर उन्हें फर्जी फास्टैग आइडी देते हैं। पूरी घटनाक्रम की जांच में रायबरेली जनपद के सलौन अंतर्गत करहिया बाजार के पूरे बाबूजी निवासी नरेंद्र वर्मा, प्रतापगढ़ जनपद के अंधियारी निवासी पुरई का पूरा निवासी लक्ष्मीकांत, कोखराज के शिवराजपुर राला गोदाम पर निवासी मोहम्मद अल्फैज, सिहोरी निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शारुख व एहशाम खान को पकड़ा गया।आरोपितों ने फर्जी फास्टैग आइडी के जरिए ठगी किए जाने का अपराध स्वीकार किया।

Next Story