एक दिवसीय विशाल मेले में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
बनेड़ा सीपी शर्मा. उपखण्ड क्षेत्र के राक्षी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को तेजाजी महाराज के स्थानक पर आयोजित एक दिवसीय विशाल मैले में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी
बालाजी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय मेले के अवसर पर गांव के साथ ही लाम्बा,बेसकलाई,रतवालो का खेड़ा,रामपुरा,कोडलाई, नारदो का खेड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओ ने लोकदेवता तेजाजी महाराज के दर्शन करने के पश्चात मंगलवार को मैला क्षेत्र में लगी दुकानों पर अपनी जरूरत की चिजो की खरिददारी करने के साथ ही चाट,पकौड़ी ,व मिठाईयों का लुफ्त उठाने के साथ ही तेजाजी चौक में चल रहे राई का खेल देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही इससे पूर्व सोमवार रात्रि को बालाजी मंदिर से डीजे के साथ तेजाजी महाराज की झड़ी (ध्वजा) की शौभायात्रा शुरू हुई जो कि गांव के विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए तेजाजी महाराज के स्थानक पर पहुंची जहां पर रात्रि में जागरण व अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए