हिम शिखा देशांतरी के सर ग्रैंड फिनाले जयपुर -2022 का ताज 

हिम शिखा देशांतरी के सर ग्रैंड फिनाले जयपुर -2022 का ताज 
X

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह ) जिले के आमेट निवासी हेम ग्रैंड फिनाले जयपुर -2022का ताज ।हिम  शिखा देशांतरी के सर  ताज  मिस जयपुर मॉडल स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के शिक्षक रघुवीर सिंह चुंडावत ने बताया कि हिमशिखा देशांतरी ने पूर्व में भी एसएसटी मॉडल स्कूल कंपटीशन मैं राज्य स्तर पर प्रथम रही वहीआमेट की मॉडल ने जीता जयपुर मॉडल इंडिया-2022 ग्रैंड फिनाले जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले विजेता राजसमन्द जिले की आमेट निवासी हिमशिखा देशांतरी  अपने ख़िताब के साथ जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले आमेट की हिमशिखा देशांतरी ने जीतकर मिस जयपुर मॉडल इंडिया का ताज अपने नाम किया है। जयपुर में आयोजित प्रोफेशनल मॉडलिंग की सबसे बडी प्रतियोगिता ‘जयपुर मॉडल इंडिया 2022’ का फाइनल वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसोर्ट में आयोजित किया गया। मॉडल का मेक ओवर मनीषा चौधरी ने किया। यूमिंग सेशन फैशन कोरियोग्राफर विनय कुमावत द्वारा दी गयी। इस फैशन प्रतियोगिता में राजसमन्द जिले की आमेट निवासी हिमशिखा देशांतरी पिता गिरीराज डाकोत ने ख़िताब जीता है, हिमशिखा देशांतरी के पिता पेशे से शिक्षक व स्काउट गाइड के ब्लॉक सचिव भी हैं। हिमशिखा देशांतरी ने जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले जीतकर मिस जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का ख़िताब अपने नाम करते हुए अपने नगर के साथ ही माता-पिता व विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। हिमशिखा देशांतरी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आमेट नगर के मॉडल स्कूल एवम आमेट तुलसी अमृत विद्यापीठ में माध्यमिक तक अध्ययन किया। वर्तमान में हिम शिखा देशांतरी जयपुर में टैगोर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर से 12 वीं क्लास एग्जाम फर्स्ट ग्रेड से उत्तीर्ण किया था। वर्तमान में वे नीट की पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग की तैयारी में व्यस्त हैं।

Next Story