नाच रहे बारातियों को कुचलते हुए चली गई,तीन की जान चली गई

नाच रहे बारातियों को कुचलते हुए चली गई,तीन की जान चली गई
X

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शादी में बारात लगने के दौरान नाच रहे बारातियों के बीच अचानक तेज रफ्तार में बोलेरो घुस गई। जिसमें गाड़ी ने करीब दर्जनभर लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं 7 युवक गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 यह हादसा शिवपुरी जिले के खातोरा गांव में बुधवार देर रात हुआ। यहां के निवासी रामभान कुशवाह की बेटी सुरभि की शादी थी। जहां गुना जिले से बृजेश कुशवाह का बेटा आशिक बारात लेकर पहुंचा था। सभी बाराती दूल्हे के आगे डांस करते हुए बारात लगा रहे थे। इसी दौरान एक बाराती ने बोलेरे को स्टार्ट छोड़ नाचने लगा। तभी दूसरा बाराती ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी चलाने लगा और बोलेरो बारातियों को कुचलते हुए चली गई। तीन की जान चली गई तो कई घायल हो गए।

पुलिस मामले की जांच में जुटी...

मामले की जांच कर रहे इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि हादसे में मृतक लोगों की पहचान कर ली गई है। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिस युवक ने नशे में बोलेरो बारात में घुसाई थी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान

1.पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह (30) निवासी श्यामपुरा

2. मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह (23) की मौत हो गई।

3. एक युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई

ऐसा ही खुशियों के बीच मातम वाला हादसा कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गुरुवार को हुआ था। जहां बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई थी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा घायल हो गए थे। हालांकि यह घटना उस वक्त हुई जब बारात घर वापस लौट रही थी।

Next Story