चेटीचंड के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चेटीचंड के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत़ व झुलेलाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में चेटी चण्ड महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी व विशिष्ट अतिथि गुरूदास उदासी, डॉ. हासानन्द दासानी, रमेश चंचलानी, मनोहरलाल गुरनानी, डॉ. डेनी मंगलानी, डॉ. रवि मंगलानी, संगीता ओडवानी, पार्षद टिंकु धामानी, वंदना वजीरानी, भोलाराम प्रजापत, सागर सोनी थे। भगवान झुलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का आरम्भ हुआ तत्पश्चात अतिथियो का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। आरम्भ में सिंधी समाज के बच्चो का फेंसी ड्रेस शो रखा गया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार की वेश भूषा में प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चो युवाओ ने देर रात्री तक अनेक सिंधी भाषा के गानो पर नृत्य व नाट्यकलां की प्र्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओ के साथ ही अतिथियो को भी झूमने पर मजबुर कर दिया। इस अवसर पर कमलेश खटवानी, दोलत दासानी, मनोज भोजवानी, जोधराज तनवानी, मोती खटवानी, खिल्लुमल वरलानी, राजेश तुलसानी, जेपी वंगानी, जॉनी शर्मा, सतीष विधानी, लकी जयसिंघानी, सोनु परियानी, सचिव सुनील मलानी, दीपक गीदवानी, मोंटी तुलसानी, धीरज भोजवानी, योगेश भोजवानी, आशीष विधानी, अनिल आहुजा, मनोज आसुदानी, सुरेश चंचलानी, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। 
 

Next Story