हरियाणा के DSP को रौंदकर मार डाला, राजस्थान से आई थी मौत की कार, बेटे के जन्मदिन पर पिता की मौत

हरियाणा के DSP को रौंदकर मार डाला, राजस्थान से आई थी मौत की कार, बेटे के जन्मदिन पर पिता की मौत
X

हरियाणा की पुलिस राजस्थान के आरजे 18 नंबर की एक कार के मालिक को तलाश रही है । हरियाणा के फतेहाबाद इलाके में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में एक डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई । डीएसपी चंद्रपाल को इस कार के ड्राइवर ने इतनी तेज टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई । डीएसपी चंद्रपाल अपनी साइकिल पर थे और वे सेफ्टी हेलमेट और सेफ्टी गार्ड पहनकर साइकिल चला रहे थे। लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और कार का शीशा कागज की तरह फट गया। डीएसपी के शरीर में इतने फैक्चर आए कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई । सेफ्टी हेलमेट के बाद भी सिर चकनाचूर हो गया।

रोजाना 50 किलोमीटर साइकिल चलाते थे डीएसपी

 

दरअसल डीएसपी साईकिल चलाने के शौकीन थे और पूरी तरह फिट थे। वह हर रोज करीब 50 किलोमीटर साइकिल चलाते थे और अक्सर अपने तमाम कार्य साइकिल पर ही करते थे, फिर घर से ऑफिस जाना हो या ऑफिस से घर लौट ना हो वह साइकिल का ही इस्तेमाल करते थे । उनके दोनों बेटे भी साइकिल चलाने के शौकीन थे। शनिवार शाम को चंद्रपाल फतेहाबाद पुलिस लाइन से निकलकर हिसार की तरफ जा रहे थे । इस दौरान फतेहाबाद इलाके में एक राजस्थान नंबर की वैगनआर कार ने उनको रौंद दिया ।

जिस दिन बेटे का बर्थडे...उसी दिन हुई पिता की मौत

बताया जा रहा है कि चंद्रपाल के दोनों बेटे भी उनके साथ निकले थे, तीनों घर जा रहे थे । लेकिन दोनों बेटे आगे थे। उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके पिता की जान चली गई। आज चंद्रपाल के एक बेटे का जन्मदिन था और इसके उपलक्ष में एक शानदार आयोजन किया गया था। लेकिन उस आयोजन से पहले अब पिता का अंतिम संस्कार किया गया है । पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

तलाश में हरियाणा से राजस्थान आई पुलिस

आज दोपहर में डीएसपी चंद्रपाल को हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के सामने अंतिम विदाई दी गई । उधर हरियाणा पुलिस ने राजस्थान नंबर की कार का रजिस्ट्रेशन और एड्रेस निकाल कर राजस्थान में छापेमारी करने की तैयारी कर ली है।

Next Story