न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में DTC बस ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में  DTC बस ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल
X

नई दिल्ली:  दिल्ली में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में डीटीसी बस ने कई गाड़ियों को रौंद दिया है. इसमें एक की मौत हो गई है. जबिक 5 लोग घायल हैं. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज नजदीक के हॉस्पिटल में किया जा रहा है. हादसा बस का ब्रेक फेल होने से हुआ है.

DTC की बस ने ब्रेक फेल होने पर मारी टक्कर.

DTC की बस ने ब्रेक फेल होने पर मारी टक्कर.

डीटीसी की बस ने जिन गाड़ियों को टक्कर मारी है, उनमें टैक्सी और स्कूटी शामिल है. इस एक्सीडेंट में गाडियां काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया की नेहरू प्लेस की तरफ से आते हुए महारानी बाग की तरफ जाते हुए मशीगढ़ चौक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में यह एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि एक क्लस्टर बस जिसका रूट नंबर 534 था, उसका ब्रेक फेल हो गया. जिसकी वजह से बस ने पांच गाड़ियां को हिट किया है.

Next Story