राजस्व अर्जन के लिए डीटीओ ने ली वाहन डीलर्स की बैठक
राजसमंद( राव दिलीप सिंह)जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा राजस्व सृजन हेतु राजसमंद वाहन डीलर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें डॉ. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 01 अप्रैल 2024 से ई-आरसी शुरू की जा रही है। इसके लिए सभी वाहनों की एचएसआरपी पेंडेंसी शून्य कर दी गई है और बेचे गए वाहनों पर टैक्स जमा कराने को कहा गया है।
डीलर्स शोरूम पर आने वाले वाहन खरीददारों को समझाते हुए कहा कि अब स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-आरसी मिलेगी, जिसे वाहन मालिक ई-मित्र प्लस से ई-आरसी प्रिंट करवा सकते हैं। इसके लिए कार्यालय में ई-मित्र प्लस मशीन लगाई गई है।
इस बैठक में टोयोटा, नेक्सा, हुंडई, टाटा, हीरो, महिंद्रा, टीवीएस, होंडा, बजाज, स्वराज, मेस्सी, एस्कॉर्ट, सुजुकी, रॉयल एनफील्ड आदि के वाहन डीलरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आकाशगंगा से सतीश तापड़िया, बडोला हुंडई से विवेक बडोला, गोपाल सिंह, गणेश टी.वी.एस. विनायक मोटर्स से सुधाकर, करधर से लालजी सुथार, महावीर ट्रैक्टर से नरेन्द्र जैन, श्री कृष्णा से राकेश आदि ने भाग लिया।
कार्यालय के गोपीलाल सालवी, सुदर्शन भटनागर, बनवीर सिंह राठौड़, सूर्यभान सिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण सैनी उपस्थित थे।