सोना, चांदी, दस्तावेज, 15 लाख रुपए कैश बोरियों में भरकर ले गए डकैत
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आधी रात डकैत 40 तोला सोना, 50 किलो चांदी और 15 लाख रुपए कैश लूटकर ले गए। चोरों ने तिजोरी में सिर्फ 11 रुपए छोड़े।
घटना पचोर थाना क्षेत्र के उदनखेड़ी में रविवार रात 2.30 बजे की है। नगरसेठ श्रीनाथ अग्रवाल (70) ने बताया कि रात ढाई बजे के लगभग मैं सो रहा था। बच्चे पचोर रहते हैं, जब मैं उठा तो पांच लोग खड़े हुए थे। डकैतों ने पत्नी को डराकर तिजोरी की चाबी ले ली। तिजोरी में रखा सोना, चांदी, दस्तावेज, 15 लाख रुपए कैश बोरियों में भरकर ले गए। साथ ही सुरक्षा के लिए रखी हुई बंदूक भी वे अपने ले गए। थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद लोहिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
डकैती की इस बड़ी घटना के बाद मौके पर एसडीओपी जोइसदास, थाना प्रभारी डीपी लोहिया पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। पड़ोस में किराने की दुकान में लगे CCTV पांच लोग रात 2:13 मिनट पर कंधे पर बोरियों में सामान लेकर जाते हुए दिख रहे हैं।
ब्याज पर देते थे पैसा
श्रीनाथ अग्रवाल के बेटे महेश और घनश्याम ने बताया कि पिताजी उदनखेड़ी के मंडी व्यापारियों को नकद राशि उधार देते थे। साथ ही पुराने लाइसेंसी साहूकार होने कि वजह से आसपास के क्षेत्र के किसानों से रकम रखकर सवा रुपया से डेढ़ रुपया सैकड़ा तक ब्याज लेकर ब्याज का काम करते हैं।
पत्नी की ज्वेलरी थी
श्रीनाथ के दोनों बेटे पचोर मे मंडी व्यापारी हैं। श्रीनाथ पैतृक व्यवसाय गांव मे ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए बरसों पहले बारह बोर की बंदूक ली थी। लेकिन आज वही बंदूक चोरी हो गई। जो सोना चोरी हुआ है वह उनकी पत्नी कि निजी ज्वेलरी है। वर्तमान में सामाजिक वैवाहिक समारोह हो रहे हैं। बार-बार समाज में आना-जाना पड़ता है इसलिए उनकी निजी रकम बैंक में नहीं रखी हुई थी। साथ ही किसानों से गिरवी रखी गई चांदी हम घर में रखते आए हैं।