डाड को शिक्षा क्षेत्र में " लाईफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड " भेंट

X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2024 9:45 PM IST
भीलवाडा भारतीय भाषा संस्कृत के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 31 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत आशा डाड को उनके द्वारा की गई उल्लेखनीय सेवाओं के फलस्वरूप लाईफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड " स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति - प्रबुद्ध शिक्षिका सम्मान 2024 " एक समारोह में भेंट किया गया !
स्थानीय श्रीजी वाटिका में आयोजित एक भव्य समारोह में आशा डाड को यह सम्मान निम्न व्यक्तियों के विशिष्ठ आतिथ्य में भेंट किया गया -
अनिता डॉ अशोक सोडाणी, ललिता प्रहलाद राय गट्टाणी, गीता ओमप्रकाश डाड, प्रेरणा दिनेश डाड, अशोक डाड, रमा के सी बाहेती, शशि जगदीश बाहेती, अनिता जगदीश डाड, सरोज नरेश डाड , राकेश तोषनीवाल एवं अन्य प्रबुद्ध जन !
इस अवसर पर आशा डाड के पति एवं सेवानिवृत राजकीय अधिकारी महेश चन्द्र डाड का भी अभिनंदन किया गया !
Next Story