युंका चुनाव में डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा के पैनल ने लहराया जीत का परचम
चित्तौड़गढ़। कुछ माह पूर्व हुए यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए, जिसमें डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा के पैनल के प्रत्याशियों के जीतने की खुशी में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चित्तौड़गढ़ डेयरी परिसर में डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा का फूल माला पहनाकर मुंह मीठा करवाने के साथ विजयी प्रत्याशियों का भी स्वागत किया। इस अवसर पर डेयरी संघ अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने बताया कि पैनल में प्रदेश महामंत्री संतोष अहीर, ज़िलाअध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, कपासन विधानसभा अध्यक्ष वीपी सिंह नरधारी, बड़ी सादड़ी विधानसभाअध्यक्ष गोपाल जणवा, निंबाहेड़ा विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना, जिला सचिव प्रकाश जाट, जिला महासचिव नानालाल रेगर, चित्तौड़गढ़ विधानसभा महासचिव राहुल शर्मा विजयी हुए। इस घोषणा के बाद युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस को भारी बहुमत से विजय श्री प्राप्त हुई है और इसका असर प्रदेश की राजनीति पर भी पड़ेगा जिसके चलते एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस अवसर पर नव नियुक्त युकां पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का भी आभार जताया।