डेयरी कर्मचारी से 17 लाख रुपये की लूट, कैश जमा करने जा रहा था बैंक, तलाश में जुटी पुलिस
X
By - Bhilwara Halchal |7 Feb 2023 10:45 PM IST
बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गये। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी गई राशि की बरामदगी के प्रयास कर रही है।दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में मंगलवार दोपहर लगभग 2:38 बजे बदमाशों ने एक दूध वितरक के कर्मचारी से 17 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित न्यू मोती नगर निवासी आशीष कुमार 17 लाख रूपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। मुख्य कंझावला रोड, कृष्ण विहार के पास स्कूटी पर यात्रा कर रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया, आरोपियों ने उन्हें डंडों से मारना शुरू कर दिया और उनसे बैग छीन लिया। बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गये। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी गई राशि की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
Next Story