घट स्थापना के साथ मचेगी डांडियॉ की धूम
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे नवरात्री डांडियॉ महोत्सव ‘‘जयकारा 2023’’ के अध्यक्ष अनन्त समदानी के निर्देशन मे आयोजन की सभी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। गोपाल भूतडा एवं अनुराग द्विवेदी के अनुसार ‘‘जयकारा 2023’’ नवरात्री के आयोजन में आज सांय 6 बजे माताजी की घट स्थापना श्री नाथ गार्डन में प अनिल शर्मा के निर्देशन मे वैदिक मत्रोच्चार के साथ की जाएगी। ग्यारह जोड़े द्वारा हवन पूजन कर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ माता के जयकारे लगाते हुए माता की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कार्यक्रम को सांय 8 बजे रामस्नेही संत दिग्विजयराम मोलीबंधन खोल कार्यक्रम प्रारम्भ करवाते हुए आशीर्वचन देगें। आशा पोखरना एवं प्रदीप काबरा ने बताया कि नवरात्री डांडियॉ आयेाजन ‘‘जयकारा-2023’’ के भव्य आयोजन हेतु अन्तिम तैयारियों को लेकर एक बैठक संरक्षक श्री अम्बिका इन्फ्रास्ट्रक्चर के एमडी एण्ड ईसीओ रामगोपाल जायसवाल के सानिध्य मे आयोजित की गई। जिसमें तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओ ने उत्साह के साथ भाग लिया। अभिमन्यु माहेश्वरी ने बताया कि नवरात्री के पहले ही दिन आज बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता 0 से 5 वर्ष एवं 6 से 10 वर्ष तक दो वर्ग में रखी गई, जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चे अलग-अलग वेशभूषा मे अपनी प्रस्तुती दे सकेगें। बैठक में अनुराग द्विवेदी, अभिषेक श्रीमाल, गोपाल पोरवाल, बन्टी शर्मा, प्रवीण लढ्ढा, अशोक जोशी, नरेश बाहेती, अजय गगरानी, आशीष काबरा, अभिनन्दन काबरा, अंकित लढ्ढा, संजय चेचाणी, भरत आगाल, अभिषेक मुन्दडा, आशीष सोमानी, प्रदीप पुरोहित, अंकित गट्टानी, यश टेलर, आयुष भूतडा, ओमप्रकाश सुखवाल, बलजीतसिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।