VIDEO पुलिया पर लगाया खतरे का निशान, पुलिस को नहीं मिली पत्रावली

भीलवाड़ा (हलचल/सम्पत माली)। 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन पालड़ी पुलिया के मामले की जांच यथास्थिति बनी हुई है। इस बीच नगर विकास न्यास ने पुलिया पर आवाजाही पूरी तरह से रोकते हुए वहां लाल कपड़ा लगा दिया है। वहीं अब तत्परता दिखाते हुए काम चलने का बोर्ड भी लगाया है।
पिछले दिनों पालड़ी पुलिया के क्षतिग्रस्त मिलने के बाद जिस तत्परता के साथ प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए गए उसका असर अब तक नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच के लिए सैम्पल उठा लिये। नगर विकास न्यास से इस निर्माण कार्य की पत्रावली बुधवार शाम तक पुलिस को नहीं मिली थी जिससे जांच आगे बढ़ सके। वहीं जयपुर से जांच टीम भी अभी यहां नहीं पहुंची है। इसी सप्ताह टीम के आने की संभावना है
उधर नगर विकास न्यास ने अब तत्परता दिखाते हुए पिछले कई महीनों से पुलिया पर वाहनों की आवाजाही जारी थी जिसे रोक दिया और वहां खतरे के निशान के रूप में लाल कपड़ा लगा दिया गया है वहीं पूरी तरह से रास्ता बन्द करने और पुलिया निर्माण का बोर्ड भी न्यास ने लगाया है।