डांगी ने ग्रहण किया नगर पालिका अध्यक्ष का पद भार

मांडलगढ़ (महावीर सेन) । नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी के पद पर भार ग्रहण किया । पहले डांगी निलंबित चल रहे थे सरकार ने वापस बहाल किया। इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सांसद प्रतिनिधि राजकुमार अचलिया भंवर स्वर्णकार , दिलीप सिंह नगर अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्म भट्ट , अनिल पारीक ,मुरली मनोहर गटियाणी , भाजपा नेता मनोज सनाढ्य बिजोलिया मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा , नंद राय मंडल अध्यक्ष , सुरेश पाराशर मांडलगढ़ ग्रामीण मंडल हरिलाल जाट ,जमनालाल सेन श्यामलाल सेन , सांवरलाल रेबारी , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अनीता सुराणा लादू लाल खटीक , नीलकमल पटवा , रमेश मीणा , पवनेश ओस्तवाल राकेश ओस्तवाल, हर्षित पंवार , भंवर रेगर ,अधिशाषी छैल कंवर चारण जेईएन ऋषिकेश मीणा आशीष शर्मा , सत्यनारायण मेवाड़ा , जगदीश खंडेलवाल , मोजूद रहे ।