दरभंगा- श्रीराम शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने

दरभंगा- श्रीराम शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने
X

दरभंगा। सिंहवाड़ा थाने के भपुरा गांव में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे श्रीराम शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। शोभायात्रा पर पथराव किया गया। चार बाइक क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। बता दें कि श्रीराम भक्तों की टोली शोभायात्रा निकालकर नारेबाजी करते हुए भ्रमण कर रही थी। इस बीच कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। 

जवाब में शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भी रोड़ेबाजी की। पुलिस उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

Next Story