अंधड़ व तूफान ने मचाई तबाही

अंधड़ व तूफान ने मचाई तबाही
X


चित्तौड़गढ़। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के फलस्वरूप गुरूवार देर रात अचानक आये तूफान व अंधड़ ने शहर सहित जिले भर मंे तबाही मचा दी, जहां पेड़ों के धराशाही होने के साथ ही टीन शेड, बैनर, हॉर्डिग उड़ गये, गनीमत रहीं कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुबन क्षेत्र में देर रात आंधी तूफान के चलते काफी नुकसान हुआ जिसमें मधुबन निवासी अशोक सुवालका के मकान पर एक पेड़ टूट कर गिर गया जिससे छत की दीवार ध्वस्त हो गई। मकान मालिक ने बताया कि हम लोग यहीं पर सोते हैं लेकिन कल आंधी तूफान आने के चलते सभी नीचे सोने चले गए थे अन्यथा जन हानि हो सकती थी। जिले के भूपालसागर में अंधड से कई जगह के मकानों के टीन शेड उड़ गए तो वही कई पेड धराशाही हो गये। मवेशिया के लिये बनाये कच्चे मकानों की दिवार भी टूट गई। एकाएक आये अंधड से अफरा तफरी मच गई। जिले के अन्य क्षेत्रो में भी आंधी तूफ़ान का असर देखने को मिला, वही कई क्षेत्रो में विद्युत व्यवस्था भी ठप्प रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ।
 

Next Story